शिव खेड़ा जी के अनमोल विचार


★ जीतने वाले कोई अलग तरह का काम नहीं करते हैं वो जो भी काम करते हैं उसे अलग तरीके से करते हैं।

★ हम असफल व्यक्ति तभी माने जाते हैं जब हम मैदान छोड़ देते हैं।

★ बिना संघर्ष के सफलता नहीं मिलती कुदरत चिड़ियों को खाना ज़रूर देती है लेकिन उनके घोंसले में नहीं डालती।

★ असफल होना कोई गुनाह नहीं है लेकिन सफलता के लिए कोई कोशिश न करना जरूर गुनाह है।

★ जो माता पिता अच्छे होते हैं वो कभी भी अनुशासन लागू करने से नहीं हिचकिचाते भले ही बच्चे उन्हें कुछ देर के लिए नापसंद ही क्यों न करें।

★ परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं वहीं कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ जाते हैं।

★ यदि किसी व्यक्ति में ये पाँच अच्छाइयाँ हैं तो वह बिना स्कूली शिक्षा के भी कामयाब हो सकता है - तहजीब, साहस, चरित्र, दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता।

★ जीतने वाले लाभ दिखाते हैं और हारने वाले दर्द।

★ अगर हम हल का हिस्सा नहीं है तो हम समस्या हैं।

★ जीतने वाला हमेशा समाधान का हिस्सा होता है और हारने वाला सिर्फ समस्या का हिस्सा होता है।

★ सफलता इस बात से मापी नहीं जाती कि हमने जिंदगी में कितनी ऊँचाई हासिल की है बल्कि इस बात से मापी जाती है कि कितनी बार गिर कर खड़े हुए हैं। कामयाबी का आंकलन गिर कर उठने की इस क्षमता से ही किया जाता है।


★ हर ठोकर लगने के बाद खुद से ये पूछें कि हमने इस तजुर्बे से क्या सीखा तभी हम रास्ते को कामयाबी की सीढ़ी बना पाएंगे।

★ सही नजरिए के बिना कामयाबी व्यर्थ होती है।

★ ज्यादातर लोग जानकारी या प्रतिभा की वजह से नहीं बल्कि कोशिश बंद करने की वजह से नाकामयाब रह जाते हैं।

★ किसी भी क्षेत्र में सफलता दिलाने वाली बढ़त तैयारी से ही होती है।

★ अगर आप असफल होना चाहते हैं तो भाग्य में विश्वास कीजिए और सफल होना चाहते हैं तो वजह और नतीजों के सिद्धांत में विश्वास कीजिए।

★ दुनिया में तीन तरह के लोग पाए जाते हैं। पहला ऐसे लोग जो काम को अंजाम देते हैं दूसरा जो लोग काम को अंजाम तक पहुँचते हुए देखते रहते हैं और तीसरा ऐसे लोग आश्चर्य करते हैं कि वह अंजाम तक कैसे पहुँचा।

★ खतरा उठाइए लेकिन जुआं मत खेलिए, खतरा उठाने वाला व्यक्ति अपनी आँखे खुली रखकर आगे बढ़ता है वहीं जुआं खेलने वाला अंधेरे में तीर चलाता है।

★ जब तक आपकी नजर लक्ष्य पर रहती है आप बाधाओं को नहीं देखते।

★ अच्छे लीडर्स और लीडर्स बनाने की कोशिश करते हैं बुरे लीडर्स और फालोवर्स बनाने की चेष्टा करते हैं।

★ अच्छी आदतों को अपनाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन उसके साथ जीना बहुत ही आसान है, जबकि बुरी आदतों को अपनाना बहुत ही आसान है पर उसके साथ जीना बहुत ही मुश्किल है।

★ झूठी प्रशंसा स्वीकार करने के बजाय सच्ची आलोचना को स्वीकार करना ज्यादा बेहतर है।

★ जिस व्यक्ति में साहस की कमी होती है वह तकलीफ में आपका साथ जरूर छोड़ देगा।

★ गुस्सा इंसान को मुश्किल में डालता है और अहंकार उसे कभी आगे बढ़ने नहीं देता क्योंकि कुदरत खाली जगह को पसंद नहीं करती इसलिए वह खाली दिमाग में अहंकार भर देते हैं।

★ सुनना ही एक ताकत है लेकिन किसी इंसान में यह खूबी जरुरत से ज्यादा बढ़ने पर ज्यादा सुनना और बोलना उसकी कमज़ोर बन जाती है।

★ आत्मसम्मान एक ऐसा एहसास होता है जो सिर्फ अच्छाई को समझने और उस पर अमल करने में पैदा होता है।

★ हमको एक तोला सोना निकालने के लिए कई टन मिट्टी निकालनी पड़ती है लेकिन खुदाई करते वक्त हमारा ध्यान मिट्टी पर नहीं बल्कि सोने पर होता है।

★ खुद को बेहतर बनाने में इतना वक्त लगाओ कि दूसरे की आलोचना करने का वक्त ही न मिले इतने बड़े बनें कि चिंता छू ही न सके और इतने अच्छे बने कि गुस्सा आए ही नहीं।

★ लक्ष्य वे सपने हैं जिनके साथ समय सीमा और कार्य योजना जुड़ी होती है। लक्ष्य मूल्यवान या मूल्यहीन हो सकता है सपनों को असलियत का रूप चाहत नहीं बल्कि लगन और मेहनत देती है।


★ सफलता और प्रसन्नता का चोली दामन का साथ है सफलता का मतलब है कि हम जो चाहें उसे पा लें और प्रसन्नता का मतलब ये है कि हम जो चाहते हैं उसे चाहें।

★ सफल लोग दूसरों से नहीं बल्कि खुद के काम से कंपटीशन करते हैं वे खुद के रिकार्ड को बेहतर बनाते हैं और खुद के काम में सुधार लाते हैं।

★ जीवन में कभी कभी कुछ अच्छा बनने के लिए कठोर बनना ही पड़ता है।

★ ये बात याद रखें कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है।

★ मोटिवेशन एक आग की तरह है जिसे जलाए रखने के लिए इसमें लगातार ईंधन डालना पड़ता है, मोटिवेशन बनाए रखने के लिए आपका ईंधन खुद पर विश्वास है।

★ वे लोग जिनके सामने कोई लक्ष्य नहीं होता है वो उन 97 प्रतिशत लोगों में से होते हैं जो अपने काम को बचे हुए 3 प्रतिशत लोगों के लिए छोड़ देते हैं।

★ हम अपनी खोज स्वयं नहीं करते बल्कि स्वयं का निर्माण करते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने